अवगत हो कि नेशनल पेंशन योजना के अन्तर्गत करेक्शन का कार्य प्रारम्भ किया गया है जिसके संशोधन हेतु निम्न निर्देशों के अनुसार अभिलेख जमा किया जाना है-
सर्वप्रथम प्ले स्टोर से एन०पी०एस० ऐप डाउनलोड कर लॉगिन आई०डी० (प्रॉन नं०) पासवर्ड को रीसेट कर नया पासवर्ड बनाए, फिर गूगल पर एन०पी०एस० टाईप कर डायरेक्ट एन०पी०ए० पोर्टल पर सेम आई०डी० पासवर्ड से लॉगिन करें लॉगिन करने के उपरान्त views में जाकर अपनी समस्त डीटेल को स्टेपवाइज चेक करें, नाम, पता, मोबाईल नं0 ई-मेल आई०डी०, बैक डीटेल, नॉमिनी, डेट ऑफ बर्थ डेट ऑफ ज्वॉर्निंग, डेट ऑफ रिटायरमेंट आदि त्रुटि के लिए दिये गये 52 फॉर्म के ऊपर ब्लाक का नाम विद्यालय का नाम लिखें तथा दिये गये प्रॉन नं0 कॉलम में प्रॉन नं0 कार्मिक का नाम अवश्य लिखा जायेगा। फिर जिस कॉलम का संशोधन होना है टिक कर संशोधित विवरण भरे प्रथम पेज के साथ उस पेज को हस्ताक्षर सहित संलग्न कर वित्त एवं लेखाधिकारी वे० शि० के नाम किये जाने वाले संशोधन का प्रार्थना पत्र भी लिखे। आवेदन कंप्लीट होने के बाद स्कैन कर फोन नं0- 941577XXXX पर वॉटस ऐप कर हार्ड कापी बी०आर०सी० पर जमा करें।
संलग्नक
1. नाम में सशोधन के लिये कोई भी फोटो आई0डी0 जैसे-पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की स्पष्ट स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति ।
2. पते के संशोधन के लिये ऐड्रेस प्रूफ जैसे-आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस निवास प्रमाण पत्र आदि की स्पष्ट स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति ।
3. डेट ऑफ बर्थ में संशोधन के लिये हाई स्कूल मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पेन कार्ड आदि की स्पष्ट स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति
4. डेट ऑफ ज्वानिंग के लिये नियुक्ति प्रमाण पत्र की स्पष्ट स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति
5. बैंक अकाउन्ट के लिये पासबुक की स्पष्ट स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति ।
6. डेट ऑफ रिटायरमेंट के लिये पेन से डेट ऑफ बर्थ वाले कॉलम के सामने से अंकित करें सत्र लाभ देखते हुए।
नोट-जिन कार्मिकों का मोबाईल नं० गलत दर्ज होने के कारण लॉगिन होने में समस्या हो रही है वह सर्वप्रथम 52 फॉर्म भरकर मोर्बाल नं० संशोधन कराये।
🔥The dECOdER Blog🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।